अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन होगी परीक्षा

अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
30 जून से 10 जुलाई के बीच होंगी विभिन्न श्रेणियों की परीक्षाएं
इस बार गाजीपुर को भी किया परीक्षा केंद्र में शामिल
चंदौली जिले में परीक्षार्थियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी द्वारा अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। निदेशक कर्नल शैलेश कुमार के अनुसार परीक्षाएं 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। जो विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं।

श्रेणीवार परीक्षा तिथि इस प्रकार है:
* अग्निवीर जनरल ड्यूटी: 30 जून से 3 जुलाई तक
* अग्निवीर ट्रेडमैन (10वीं पास): 30 जून से 3 जुलाई तक
* अग्निवीर टेक्निकल: 4 जुलाई
* अग्निवीर ट्रेडमैन (8वीं पास): 7 जुलाई
* महिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी: 7 जुलाई
* एसओएल टेक्निकल और हवलदार एजुकेशन: 8 जुलाई

* सेपॉव, जेसीओ आरटी (धर्मगुरु), जेसीओ कैटरिंग व हवलदार एसवीवाई ऑटो कॉर्टों: 9 जुलाई
अग्निवीर क्लर्क की लिखित व टाइपिंग परीक्षा: 10 जुलाई
58646 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इस बार इस परीक्षा के लिए कुल 58,646 अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी में आवेदन किया है। अभ्यर्थी वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, देवरिया और गोरखपुर जिलों से हैं।
गाजीपुर में पहली बार बना परीक्षा केंद्र
अब तक परीक्षा केंद्र केवल वाराणसी और गोरखपुर में बनाए जाते थे, लेकिन इस बार गाजीपुर को भी परीक्षा केंद्र में शामिल किया गया है। वाराणसी और गोरखपुर में 6-6, जबकि गाजीपुर में 3 उपकेंद्र बनाए गए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय पूरी तैयारी में जुटा
सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी परीक्षा की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व पारदर्शिता के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*