Agniveer Recruitment : अग्निवीर भर्ती के लिए 8 मार्च से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया, चंदौली सहित इन जिलों के युवा ले सकते हैं भाग

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 8 मार्च से 20 अप्रैल तक
इस बार एक साथ दो पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आवेदन 8 मार्च से शुरू होगा। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि आवेदन 8 मार्च से 20 अप्रैल तक होगा। इस बार एक साथ दो-दो पदों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा। इस दौरान चंदौली सहित एक दर्जन जिलों के युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा।

निदेशक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इस बार युवा अपनी अर्हता के अनुसार किसी भी दो पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकेंगे। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जिले जुड़े हैं।
लिखित परीक्षा दो लेकिन रैली एकः दो पदों के आवेदन के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा देनी होगी। हालांकि शारीरिक परीक्षा यानी रैली में एक ही बार शामिल होना पड़ेगा। इससे आवेदकों को एक साथ दो मौके दिये जा रहे हैं, अगर वह किसी एक कैटेगरी की लिखित परीक्षा में असफल होता है, दूसरे में सफल होता है तो वह रैली में शामिल हो सकेगा।
आवेदकों के लिए ये सावधानी जरूरी
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि आवेदन के समय 10वीं के अंकपत्र के आधार पर ही मां-पिता का नाम भरें, ना कि आधार कार्ड के नाम के आधार पर। साइबर कैफे से आवेदन के समय अपना ई-मेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर फीड कराएं। जाति और चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर रख लें, ताकि आवेदन के समय भाग-दौड़ न करना पड़े। आवेदन के समय पता के प्रमाणपत्र के तौर पर आधार कार्ड नहीं मान्य होगा। बल्कि मूल आवास प्रमाणपत्र मान्य होगा। मूल आवास प्रमाणपत्र में गांव-मोहल्ले का नाम आदि सही-सही लिखवाएं। अधिकतर आवेदन इसमें गड़बड़ी के कारण रद्द हो जाते हैं।
बताया कि आवेदक सेना भर्ती कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 7518900195 पर संपर्क कर किसी तरह की सूचना ले सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*