जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कृषि विभाग ने कई दुकानों पर मारा छापा, 4 को कारण बताओ नोटिस जारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी उर्वरक केंद्रों और दुकानों पर जांच पड़ताल का अभियान चलाया जा रहा है तथा किसानों की शिकायत के अनुसार कार्यवाही भी की जा रही है।

 

32 दुकानों पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई

20 दुकानों की हुयी सैंपलिंग

खाद तथा बीज के लिए गए नमूने

चार दुकानों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

चंदौली जिले में कृषि विभाग में चार सदस्य टीम बनाकर मंगलवार को खाद और बीज की दुकान छापेमारी की। इस दौरान जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के कई इलाकों में कई दुकानों पर छापेमारी करके दुकानों की जांच पड़ताल की गई। इस छापेमारी के दौरान कुल 32 दुकानों पर जांच पड़ताल करते हुए 20 दुकानों के सैंपलिंग भी की गई और खाद तथा बीच के नमूने लिए गए। इसके अलावा चार दुकानों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी उर्वरक केंद्रों और दुकानों पर जांच पड़ताल का अभियान चलाया जा रहा है तथा किसानों की शिकायत के अनुसार कार्यवाही भी की जा रही है।

agriculture department raids

 जिलाधिकारी के निर्देश को ध्यान में रखते हुए कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने जिले में अभियान चलाने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी और खाद की दुकानों पर अभियान चलाया। इसी दौरान उन्होंने 32 खाद की दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें से कुछ दुकानदार शटर बंद करके मौके से फरार हो गए। इस दौरान किसी विवाह की टीम में 20 दुकानों से सैंपलिंग करते हुए नमूने एकत्रित किए वहीं पांच दुकानदारों के खिलाफ कोई भी अभिलेख नहीं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस में जारी कर दिया।

 इस अभियान के बाद जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान चला कर खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानों की शिकायत पर अभियान चलाया गया और उनसे वहां पर जाकर रिकॉर्ड की भी चेकिंग की जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर दुकानों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के दौरान उपनिदेशक कृषि भीम सिंह, अपर कृषि अधिकारी डॉ पूजा त्रिपाठी, स्नेहा प्रभा, चंदन सिंह, अभिषेक यादव समेत अन्य कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*