मां ने डांटा तो गंगा में लगा दी छलांग, आकाश गिरी की खोज कर रही है पुलिस
मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया। जिससे क्षुब्ध उक्त किशोर अपने घर से करीब 10 किमी दूर तिरगावां सैदपुर स्थित पक्के पुल पर पहुंच गया। जब तक पुल पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते वह गंगा में छलांग लगा दिया।
तिरगांवा सैदपुर पुल पर पहुंच कर गंगा में कूदा
मुम्बई में रहकर प्राइवेट जॉब करता था आकाश
टांडाकला के गोसाई की मड़ई गांव का रहने वाला है आकाश
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडाकला स्थित गोसाई के मड़ई गांव का रहने वाला 18 वर्षीय युवक आकाश गिरी मंगलवार को मां की डांट से दुखी होकर सैदपुर तिरगांवा स्थित पक्के पुल से गंगा में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ व पुलिस बल जुट गए। खबर लिखे जाने तक निजी गोताखोरों व पुलिस बल द्वारा किशोर की खोज की जा रही थी।

बताया जा रहा है कि टांडाकला के गोसाई की मड़ई गांव के निवासी सुरेश गिरी के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। पुत्रों में सबसे बड़ा 18 वर्षीय आकाश गिरी मुम्बई में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। आकाश दो दिन पूर्व ही अपने बड़े पिता राजेश गिरी के पुत्र रोशन की आगामी 8 मई को होने वाली शादी में सम्मिलित होने के लिए घर आया था। वहां पर शादी की तैयारियां चल रही थीं।

मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया। जिससे क्षुब्ध उक्त किशोर अपने घर से करीब 10 किमी दूर तिरगावां सैदपुर स्थित पक्के पुल पर पहुंच गया। जब तक पुल पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते वह गंगा में छलांग लगा दिया। वहीं उसको खोजते-खोजते हुए उसकी मां टीनू गिरी भी पीछे पीछे पुल पर पहुंची। जब उसे पता लगा कि एक युवक को गंगा में कूद गया है तो उसको देखकर बेहोश होकर गिर पड़ीं। किसी तरह लोग उन्हें संभाल कर उनके घर पहुंचाया गया है, जहां पिता सुरेश, छोटा भाई बिकास, बहन सपना दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे।

मौके पर किशोर के गंगा में कूदने की सूचना पर पहुंची सैदपुर व बलुआ पुलिस ने निजी गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन शुरू करा दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आकाश की खोजबीन जारी थी और उसका कोई पता नहीं चल सका था।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






