चंदौली में बोले अखिलेश : पूर्वांचल की जनता भाजपा को सिखाएगी सबक, बड़ा दिलवाला ही बनेगा अगला प्रधानमंत्री
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा
अग्निवीर योजना खत्म करके होगी 30 लाख भर्ती
जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर
भाजपा को सबक सिखाने के लिए बेताब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा संबंधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद कर्ज माफी होगी, अग्निवीर योजना खत्म होगी तथा 30 लाख नौकरियां भारी जाएंगी और फौज में भी भारतीय जवान बढ़ाए जाएंगे, ताकि देश की सीमाएं सुरक्षित रह सकें।
इसके अलावा प्रधानमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई बड़े दिलवाला और अच्छे दिमाग का व्यक्ति ही प्रधानमंत्री बनेगा, क्योंकि देश को एक ऐसे ही व्यक्त की जरूरत है, जो सबको साथ लेकर चल सके।
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि पूर्वांचल की जनता ने चुनाव को अपने हाथ में ले लिया है। सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक रही है। इसी वजह से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भाषा भी बदलने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए हर वादे और हर बात झूठी निकली है।
भले ही मोदी अपनी गारंटी देकर लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को पता है कि उनकी बातों पर भरोसा करने लायक नहीं है। ये तमाम तरह के वादे करके सत्ता में आए थे, लेकिन सारी चीजों को एक-एक करके बेंच दिया और नौकरियां खत्म करने की ओर जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का कोई भरोसा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कई चीजों का निजीकरण कर रही और आरक्षण व्यवस्था के साथ भी खिलवाड़ करने की योजना बना रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है, जो लोग 400 पर का नारा लगा रहे थे। अब वह 140 सीटों तक भी पहुंचने के लिए तरस जाएंगे। जनता उनको सबक सिखाने के लिए बेताब है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*