जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में 10 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाए जाने का लक्ष्य

चंदौली जिले में आज कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। 1 फरवरी को मनाया जाने वाले इस कार्यक्रम के दौरान अभियान चलाकर 1 साल से 19 साल तक के 1041500 बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
 

आज है आज कृमि मुक्ति दिवस

1041500 बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने का प्लान

 इन विभागों की लगी है ड्यूटी

चंदौली जिले में आज कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। 1 फरवरी को मनाया जाने वाले इस कार्यक्रम के दौरान अभियान चलाकर 1 साल से 19 साल तक के 1041500 बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में अपने वोट से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चंदौली जिले के बच्चों और किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण और शैक्षणिक हेल्थ में वृद्धि के लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में चयनित सरकारी व निजी 2206 विद्यालयों और 1873 आंगनबाड़ी केंद्रों पर अध्यापकों और अन्य सहयोगियों के माध्यम से 1 साल से लेकर 19 साल तक की आयु के 1041500 बच्चों को विद्यालय और घर पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। 

इसके साथ ही साथ आज के दिन छूटे हुए सभी बच्चों और युवाओं को 5 फरवरी तक माप अप राउंड चलकर यह सुविधा दी जाएगी। 

Albendazole tablets

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ निजी विद्यालय और मदरसा की ओर से मुख्य भूमिका निभाई जाएगी। साथ ही साथ शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े लोग, पंचायती राज विभाग भी सहयोगी भूमिका में कार्यक्रम में मदद करेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*