जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में हिट एंड रन का मामला : छठ घाट जा रहे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत, टक्कर मारकर वाहन चालक फरार

हादसे में मारे गए सभी लोग रेवसां पचफेड़वा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय कुमारी देवी, 30 वर्षीय चांदनी देवी और 7 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है।
 

रेवसां गांव में छठ पूजा की खुशियां मातम में बदलीं

अलीनगर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने घाट जा रहे परिवार को रौंदा

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

रेवसां पचफेड़वा के समीप हादसे में एक ही परिवार के दो महिलाएं और सात वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम

चंदौली: छठ पूजा के दौरान चंदौली जिले में एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने छठ घाट जा रहे दो महिलाओं और एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Accident-Three-Killed

हादसे में मारे गए सभी लोग रेवसां पचफेड़वा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय कुमारी देवी, 30 वर्षीय चांदनी देवी और 7 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है।

Accident-Three-Killed

बताया गया कि ये तीनों छठ पूजा के लिए घाट की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*