जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 सितंबर को अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में होगी दौड़, विजेताओं को मिलेगी साइकिल व स्कूटी

यह प्रतियोगिता 15 सितंबर को सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के धानापुर कस्बे में स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।
 

चंदौली में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन

पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W

दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन से सेना की भर्ती में होगा लाभ

चंदौली जनपद के युवाओं को खेल और फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह व ने एक बड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले बालक और बालिकाओं को साइकिल और स्कूटी जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह प्रतियोगिता 15 सितंबर को सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के धानापुर कस्बे में स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। इसमें 1600 मीटर की दौड़ होगी, जिसमें बालक और बालिकाएं अलग-अलग वर्गों में हिस्सा ले सकेंगी।

 Amarvir Inter College playground

मनोज कुमार सिंह W ने बताया कि प्रतियोगिता के हर राउंड के विजेताओं को एक साइकिल से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, फाइनल राउंड में विजयी होने वाले बालक और बालिका को एक-एक स्कूटी इनाम में दी जाएगी।

 Amarvir Inter College playground

इस पहल के पीछे के अपने विचार साझा करते हुए, मनोज कुमार सिंह व ने कहा कि दौड़ एक बेहतरीन शारीरिक गतिविधि है, जो युवाओं को स्वस्थ और फिट रहने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से न सिर्फ खेल-कूद को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे युवाओं को सेना और अन्य सरकारी नौकरियों की भर्ती में भी लाभ मिलेगा। उनका मानना है कि जब चंदौली के युवा दौड़ेंगे, तभी वे जीवन में आगे बढ़ पाएंगे। यह प्रतियोगिता युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*