जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनाव के पहले महासचिव अमित पटेल ने पार्टी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी, भेज दिया इस्तीफा

जिला महासचिव अमित पटेल ने पार्टी जिला अध्यक्ष को अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी में जिम्मेदारी देने के लिए वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए बहुत-बहुत आभारी हैं।
 

 जिला महासचिव अमित पटेल ने छोड़ी पार्टी

पार्टी छोड़ने की दे दी जानकारी

जिला के अध्यक्ष बबलू राजभर को लिखा है पत्र

चंदौली जिले के भीतर चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। कई लोग नए-नए राजनीतिक दलों में संभावनाएं तलाश रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला महासचिव अमित पटेल ने पार्टी छोड़ने की जानकारी देते हुए जिला के अध्यक्ष बबलू राजभर को पत्र लिख दिया है।

बताया जा रहा है कि  जिला महासचिव अमित पटेल ने पार्टी जिला अध्यक्ष को अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी में जिम्मेदारी देने के लिए वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए बहुत-बहुत आभारी हैं।

amit patel

 जिला अध्यक्ष बबलू राजभर को पत्र लिखते हुए जिला महासचिव अमित पटेल ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से पार्टी के लिए कम कर रहे हैं। पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू राजभर ने उन्हें अपने कार्यकारिणी में जिला महासचिव का पद देते हुए काम करने का मौका दिया था। पिछले 3 साल से सहयोग देने के बाद अब वह पार्टी को छोड़ना चाहते हैं। इसीलिए वह अपने इस फैसले से जिला अध्यक्ष को अवगत करा दिया है।

 आपको बता दें कि जिला महासचिव अमित पटेल चकिया विधानसभा क्षेत्र के उतरौत गांव के रहने वाले हैं और वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में काफी सक्रिय रहे हैं। पार्टी के लिए काम करने वाले अमित पटेल काफी हर कार्यक्रम में सक्रिय रहते थे। लोकसभा चुनाव के पहले इस तरह से पार्टी छोड़ने का फैसला पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*