पहले ही प्रयास में चमका चंदौली का होनहार, NEET में सेलेक्ट होकर अनस खान बनेगा डॉक्टर
अनस खान ने ऑल इंडिया में पायी 3269वीं रैंक
सामान्य वर्ग में मिला है 1720वां स्थान
पिता का डॉक्टर बनने का सपना करेगा पूरा
चंदौली जिले के चहनियां में नादी निधौरा गांव निवासी अनस खान ने नीट 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर जिले और अपने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 3269 और सामान्य वर्ग में 1720वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस सफलता से गांव में जश्न का माहौल है और परिजनों समेत पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बताते चलें कि अनस के पिता अनवर खान ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में कुशाग्र था। उसने बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था और उसी दिशा में लगातार मेहनत करता रहा। अनस की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उसे पहली ही बार में यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।
अनस ने बताया कि वह रोजाना करीब दस घंटे पढ़ाई करता था और खुद के बनाए नोट्स की मदद से तैयारी करता रहा। परीक्षा से ठीक पहले इन नोट्स का गहन अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। मैंने पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं किया। व्हाट्सएप और फेसबुक से दूर रहा। जानकारी के लिए कभी-कभी गूगल का सहारा लिया लेकिन मनोरंजन के लिए नहीं।
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता, दादा एजाज़ खान और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार ने पढ़ाई के दौरान उनका हर तरह से सहयोग किया, जिसकी वजह से यह सफलता संभव हो सकी।
रविवार को अनस के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग मिठाइयाँ लेकर उनके पिता और दादा को शुभकामनाएं देने पहुंचे। पूरे गांव में गर्व और उत्साह का माहौल बना रहा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






