26 मई से 15 जून तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकार का आ गया आदेश

गर्मी को देखते हुए चंदौली के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी
26 मई से 15 जून तक रहेंगे बंद रहेंगे सारे केन्द्र
घर-घर जाकर देनी होंगी सभी सेवाएं व सुविधाएं
चंदौली जिले में तेज धूप और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी चंदौली के आदेश पर जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 26 मई से 15 जून 2025 तक बंद कर दिया गया है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जा चुका है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चे इनसे भी छोटे और अधिक संवेदनशील होते हैं, और वहां गर्मी से बचाव के कोई पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए यह निर्णय आवश्यक और समयोचित बताया गया है।

हालांकि केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति नहीं रहेगी, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिकाएं नियमित रूप से केन्द्र पर उपस्थित रहेंगी। इस दौरान उन्हें पोषण ट्रैकर पर कार्य जारी रखना होगा, जिसमें ड्राई राशन वितरण, बच्चों का वजन, आधार सत्यापन, गृह भ्रमण और अन्य सामुदायिक गतिविधियां शामिल हैं।

इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि वे केन्द्रों का नियमित निरीक्षण और मूल्यांकन करें तथा निरीक्षण रिपोर्ट पाक्षिक रूप से कार्यालय में प्रस्तुत करें।
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आदेश के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*