जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आंगनबाड़ी केंद्रों की भी छुट्टी, 2 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश

शीत लहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बंद होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने की बात कही जा रही है।
 

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का आदेश

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी जानकारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, और आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं को करना होगा काम

चंदौली जनपद में शीत लहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बंद होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने की बात कही जा रही है। जानकारी में बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
 
 चंदौली जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  के आदेश के बाद समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले 3 साल से 6 साल के बच्चों को अब आंगनबाड़ी पर नहीं जाना होगा।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, और आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाएं केंद्र पर उपस्थित रहेंगी और विभागीय कार्यों का निर्वहन पहले की ही तरह करती रहेंगीं। इस दौरान टेक होम राशन का वितरण वजन लेने और गृहभ्रमण करने का काम चला चलता रहेगा।

 इसके साथ ही साथ कम्युनिटी आधारित गतिविधियों का आयोजन, पोषण ट्रैक्टर और ऐप पर डाटा फीडिंग की कार्यवाही भी चलेगी। साथ ही साथ अन्य कार्यों में भी उनको सहयोग करना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। यह आदेश दिनांक 3 जनवरी से लागू करने का फरमान जारी कर दिया गया है।


इसके पहले स्कूलों के बारे में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि वार्षिक कैलेंडर के तहत 1 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालय बंद रखे जाएंगे।  वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगर यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं हुआ है। इसलिए कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी कक्षाएं नियमानुसार संचालित होंगी। अगर भविष्य में कोई आदेश आता है तो उसके अनुसार अवकाश घोषित किया जाएगा। फिलहाल कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय अपने समय से खुलेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*