आखिरकार अनिल कुमार यादव की मिल ही गयी नई तैनाती, बने वाराणसी कमिश्नरेट में उपायुक्त

पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन का देख रहे थे कार्य
नवंबर के महीने में बन गए थे आईपीएस
अनिल कुमार यादव को था नयी पोस्टिंग का इंतजार
चंदौली जिले के नक्सल क्षेत्र में लंबे समय से तैनात पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव को आखिरकार वाराणसी का कमिश्नरेट में नयी तैनाती मिल ही गई। जिले में अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट होने के बाद वह लंबे समय से वह नयी तैनाती का इंतजार कर रहे थे।

जानकारी में बताया जा रहा है कि उन्हें शासन द्वारा चंदौली जनपद से हटकर वाराणसी जिले में तैनात कर दिया गया है। चंदौली जिले में तैनात एडिशनल एसपी के प्रमोशन होने के बाद एसपी बन जाने पर अब उन्हें पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है ।
चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात श्री अनिल कुमार यादव 1995 बैच के पीपीएस अफसर हैं। इन्होंने 1998 में मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी के पद पर देहरादून, बिजनौर, रामपुर, बदायूँ, मिर्जापुर, सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आजमगढ़, बदायूँ हरदोई में सेवा प्रदान कीं। इसके पश्चात वर्ष 3 फरवरी 2024 में चन्दौली में नियुक्त होकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर कार्य किया। यहीं पर उनको पीपीएस से आईएएस का पद प्राप्त हुआ है।
प्रमोशन होने के बाद दिनांक 7 नबंबर 2024 को वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया और वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने अनिल कुमार यादव को आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर बधाई दी थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*