अनिता सोनकर होंगी मुगलसराय में सपा की प्रत्याशी, मिल गया टिकट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद की प्रत्याशी
राजाराम सोनकर की पत्नी हैं अनिता सोनकर
अलीनगर इलाके के वार्ड नंबर 5 की निवासी
सोमवार को होगा नामांकन
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी ने मुगलसराय की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है की समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर पार्टी के पुराने कार्यकर्ता राजाराम सोनकर की पत्नी को टिकट दिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर यह घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप में अलीनगर इलाके के वार्ड नंबर 5 में रहने वाली अनिता सोनकर को पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वह सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
राजाराम सोनकर समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है।
आपको बता दें की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका सीट पर अब की बार कांटे का मुकाबला होने वाला है। अनुसूचित जाति की महिला के लिए सुरक्षित सीट पर अन्य जाति के लोग किस तरफ जाएंगे उसी से प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*