जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय बास्केट बाल टीम की चयनकर्ता बनीं अंजू कुमारी, पंचायत बालिका इंटर कालेज में हैं गेम टीचर

प्रदेश स्तर पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट स्टेडियम अलीगढ मंडल मे आयोजित हो रही हैं,  जिसमें अंजू कुमारी का भी चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के लिए चयनकर्ता के रूप मे हुआ है।
 

स्काउट गाइड की जिला संगठन आयुक़्त के रूप में कर रहीं काम

कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर लेती हैं हिस्सा

लोग दे रहे हैं नेशनल सेलेक्टर बनने पर बधाई
 


चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की गेम टीचर अंजू कुमारी का चयन राष्ट्रीय बास्केट बाल टीम में चयनकर्ता के रूप मे हुआ है।  इस बात की जानकारी होने पर विद्यालय परिवार के साथ -साथ पूरे जनपद के खिलाड़ियों ने अंजू कुमारी को शुभकामनाएं देनी शुरू की है।
विदित हो कि इस विद्यालय बालिका इंटर कालेज में अंजू कुमारी बतौर खेल प्रवक्ता काम कर रही हैं। साथ ही जिला खेल समिति चन्दौली कि सदस्य भी मनोनीत की गयी हैं। इनके कुशल नेतृत्व मे विद्यालय के साथ-साथ जिले के तमाम खिलाडी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग एवं सम्मानित हो चुके हैं। वहीं अंजू खेल के साथ साथ स्काउट गाइड की जिला संगठन आयुक़्त भी हैं, जिसमे छात्राएं जनपद मंडल राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन हो चुकी हैं।
इसके अलावा सरकारी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। साथ ही अंजू आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
बता दें कि प्रदेश स्तर पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट स्टेडियम अलीगढ मंडल मे आयोजित हो रही हैं,  जिसमें अंजू कुमारी का भी चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के लिए चयनकर्ता के रूप मे हुआ है। फोन पर बातचीत मे अंजू कुमारी ने बताया कि जो बच्चे स्टेट लेवल बास्केटबॉल मे खेलने आये हैं, उनका चयन अलीगढ मे हीं किया जायेगा।
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की प्राचार्य रीता रानी ने कहा कि यह पल हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण हैं कि हमारे विद्यालय कि खेल प्रवक्ता का चयन राष्ट्रीय चयन समिति में हुआ है। अंजू कुमारी के चयन पर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अंजू कुमारी कि इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।
 इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश, जिला मुख्यायुक़्त डॉ एस के लाल, डॉ राम चंद्र, वीरेंद्र कुमार, सत्यमूर्ति ओझा, सैय्यद अली अंसारी, जेपी रावत, डॉ नौशाद अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*