चंदौली जिले की अंकिता और शिवेश राज बने सिविल जज, पहले प्रयास में पायी सफलता

रइया गांव की रहने वाली कुमारी अंकिता का सेलेक्शन
शाहकुटी के रहने वाले शिवेश राज जायसवाल ने पायी है सफलता
यूपी पीसीए जे की परीक्षा उत्तीर्ण करके बढ़ाया परिवार का मान
चंदौली जिले की रइया गांव की रहने वाली कुमारी अंकिता और लाठ नंबर दो शाहकुटी के रहने वाले शिवेश राज जायसवाल ने अपने पहले ही प्रयास में यूपी पीसीए जे की परीक्षा उत्तीर्ण करके के घर परिवार के साथ साथ रिश्तेदारों को खुशी मनाने का मौका दिया है।
बताया जा रहा है कि चहनिया ब्लॉक के रइया गांव की रहने वाली कुमारी अंकिता चयन पीसीएस जे की परीक्षा में हुआ है और वह उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा को में 336 वां स्थान पहले ही प्रयास में हासिल कर लिया है। उसकी सफलता पर गांव और परिवार के लोगों से बधाई दे रहे हैं।

जानकारी में बताया जा रहा है कि रइया गांव के पूर्व प्रधान कल्पनाथ राम की पुत्री कुमारी अंकित का चयन उत्तर प्रदेश सिविल जज की परीक्षा में होने के बाद परिवार और गांव के लोग उत्साहित हैं। अंकिता के पिता बलिया जिले में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि अंकिता की प्रारंभिक पढ़ाई वैसे तो बाराबंकी जिले में हुई थी, लेकिन इसके बाद उसने ग्रेजुएशन और एलएलबी की शिक्षा लखनऊ से ग्रहण की। अंकिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से ही यह सफलता हासिल करने में सफल हुई है।
इसके अलावा मुगलसराय कस्बे के लाठ नंबर दो शाहकुटी के रहने वाले शिवेश राज जायसवाल ने पहले ही प्रयास में यूपी पीसीए जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर की। शिवेश ने इस परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की है। शिवेश की इस सफलता से पिता डॉ. मृत्युंजय जायसवाल व माता ममता जायसवाल समेत मित्रों व रिश्तेदारों में हर्ष व्याप्त है।
सेलेक्शन के बाद शिवेश ने कहा कि किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन व बुनियाद का मजबूत होना बुहत ही आवश्यक है। सफलता का कोई भी शार्टकट नहीं होता है।
नगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय जायसवाल के तीन बेटों व एक बेटी में शिवेश सबसे बड़े हैं। उन्होंने कि शिवेश ने 2013 में हाई स्कूल की परीक्षा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ से पास की थी। यहीं से 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके बाद क्लैट के जरीये डा. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी में प्रवेश लिया। जहां अपनी वकालत की पढ़ाई की । बीए एलएलबी आनर्स की परीक्षा में शिवेश को सिल्वर मेडल मिला। इसके बाद उसे यूनिवर्सिटी एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। एलएलएम में शिवेश ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद शिवेश ने दिल्ली स्थित एक लॉ फर्म में कार्य किया। बाद में उसका चयन एनटीपीसी झारखंड में लॉ आफिसर के पद पर हो गया।
इसी दौरान शिवेश ने यूपी पीसीएस जे की तैयार शुरू की। कड़ी मेहनत व लगन के आधार पर उसने पहले प्रयास में यह परीक्षा अच्छे रैंक से उत्तीर्ण कर ली। शिवेश राज जायसवाल ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए बुनियाद का मजबूत होना बहुत जरूरी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*