ये हैं चंदौली के SDM नंबर-1, तहसील को भी दिला दिया जिले में पहला स्थान

प्रदेश की 350 तहसीलों में 78वें स्थान पर पहुंचे अनुपम मिश्रा
तहसील मूल्यांकन रिपोर्ट में मुगलसराय को मिला पहला स्थान
सकलडीहा तहसील का रिकॉर्ड मुगलसराय में कायम
जानिए बाकी एसडीएम की क्या है रैंकिंग
चंदौली जनपद के मुगलसराय तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा एक बार फिर अपने कार्यशैली का परिचय देते हुए जिले में परचम लहराया है। जहां पिछली तहसील सकलडीहा में रहते हुए भी जिले में टॉप रहने का रिकॉर्ड बनाया था,वही मुगलसराय तहसील में भी कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में पहला स्थान पर रखा है।

वहीं दूसरे नंबर पर सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर कार्य को बेहतर करने में जुट हुए है, तीसरे नंबर पर नौगढ़,चौथे स्थान पर चकिया तथा पांचवे तथा अंतिम नंबर पर सदर तहसील कार्य के आधार पर स्थान ग्रहण किया है।
आपको बता दूं कि चंदौली जनपद की मुगलसराय तहसील के जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा एक बार फिर अपने कार्य कौशल का परिचय देते हुए जिले में जहां पहले स्थान पांचो तहसील में पाया है। वहीं प्रदेश के 350 तहसीलों में 78वें पायदान पर रहते हुए 79 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पर हैं। वही सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर भी जिले में दूसरे पायदान पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं, 100 में से 78 अंक पाकर प्रदेश में 83 वे स्थान पर है, जबकि जिले में नौगढ़ तहसील तीसरे नंबर पर है और प्रदेश में 96वें स्थान पर है। वही चकिया तहसील जिले के चौथे नंबर पर 72 अंक पाकर प्रदेश में उसका स्थान 118 वे नंबर पर है। इसी तरह जिला मुख्यालय की सदर तहसील मई महीने के तहसील स्तरीय मूल्यांकन रिपोर्ट में जिले में फिसड्डी रहते हुए, 70 अंक पाकर प्रदेश में 127वें नंबर पर है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*