जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विद्यार्थियों की पहचान के लिए हर महीने की 9 और 10 तारीख को बनेगी अपार आईडी

जिले में सभी बोर्ड के मिलाकर तीन लाख 50 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। अभी तक जनपद में 20 प्रतिशत यानी 70 हजार विद्यार्थियों की अपार आइडी बन सकी है।
 

परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेगी विशेष पहचान

प्रत्येक माह की 9 और 10 तारीख होगी अपार दिवस

यू-डायस पंजीकरण के साथ इंटर तक के छात्रों को मिलेगा अपार कार्ड

चंदौली जिले में परिषदीय व माध्यमिक स्कूल में पंजीकृत विद्यार्थी की अपनी विशेष पहचान होगी। सभी की आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आइडी बनाने के लिए प्रत्येक माह की नौ और 10 तारीख सुनिश्चित की गई है। अवकाश होने पर अगला दिन निर्धारित किया गया है। इन तिथियों में स्कूलों में अपार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिक्षक सहयोग करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डीआइओएस व बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि यू-डायस पंजीकरण के साथ अब कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अपार आइडी अनिवार्य कर दी गई है। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा के दौरान विद्यार्थी की संपूर्ण पहचान के लिए यही अपार आइडी पर्याप्त होगी। उन्हें आधार की तरह ही अपार कार्ड भी मिलेगा। एक वर्ष से इसे बनाने की प्रक्रिया धीमी गति से संचालित हो रही है। जिले में सभी बोर्ड के मिलाकर तीन लाख 50 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। अभी तक जनपद में 20 प्रतिशत यानी 70 हजार विद्यार्थियों की अपार आइडी बन सकी है।

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर अपार आइडी के पंजीकरण के लिए कहा गया है। विद्यार्थियों को भी आधार संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*