मछली पालने वालों के लिए मत्स्य विभाग की योजना, ऐसे पाएं सरकारी योजना का लाभ

निषादराज बोट सब्सिडी योजना
1 जुलाई से 21 जुलाई के बीच करें आवेदन
यहां मिलेगी योजनाओं की जानकारी,
चंदौली जिले में मत्स्य विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए मछुआरों से आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। इसके लिए बताया गया है कि विभागीय पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 1 जुलाई से पोर्टल को खोल दिया गया है और 21 जुलाई तक पात्र लाभार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

सहायक मत्स्य निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मे मत्स्य विभाग के अंतर्गत निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 1 जुलाई 2024 से खोल दिया गया है।
साथ ही ध्यान देने के लिए कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 21 जुलाई 2024 हैं। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि अगर किसी भी योजना के बारे में किसी भी मत्स्यपालक को विस्तार से जानकारी चाहिए तो वह जनपद स्तर और मंडल स्तर के किसी भी कार्यालय में जाकर पूरी जानकारी ले सकता है। सरकार की योजना के अनुसार अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को इसका लाभ दिया जाना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*