जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के लिए करें आवेदन, 31 जुलाई तक है मौका

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के तहत 31 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन भारत सरकार के पोर्टल पर आमंत्रित किया गया है।
 

बाल पुरस्कार के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से मिलेगा पुरस्कार

5 से 18 वर्ष के आयु के छात्र कर सकते हैं अपना आवेदन 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के तहत 31 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन भारत सरकार के पोर्टल पर आमंत्रित किया गया है। इसके तहत जिले के प्रतिभाशाली बच्चों के पास मौका है कि वे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें।


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि असाधारण कार्य करने वाल इच्छुक पांच से 18 वर्ष के आयु के छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार दिया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को बहादुरी, असाधारण उपलब्धियों, शैक्षिक उपलब्धियों, विज्ञान प्रौद्यौगिकी आदि में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए काम करने वाले बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से यह प्रदान किया जाता है।

अगर आपके इलाके या विद्यालय में किसी बच्चे ने कोई सराहनीय कार्य किया है तो वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के लिए नामित किया जा सकता है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*