नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटते समय भी राजनीति, विधायकों ने नियुक्ति पत्र बांटकर पिछली सरकारों को घेरा
कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी शुभकामनाएं
विधायकों ने हाथों से सौंपे नियुक्ति पत्र
पूर्व की सरकारों पर विधायक रमेश जायसवाल ने साधा निशाना
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद के पांच कनिष्ठ सहायक और एक एक्स-रे टेक्नीशियन को विधायकों के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यवस्था इतनी विषम थी कि पढ़ने वाले योग्य युवाओं को नौकरी का लाभ नहीं मिल पाता था। जुगाड़ और भ्रष्टाचार से नौकरियां बंटती थीं, लेकिन योगी सरकार ने पारदर्शिता स्थापित की है। अब मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं को ही सफलता मिल रही है और किसी प्रकार की आर्थिक वसूली नहीं हो रही है।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन और पारदर्शी भर्ती व्यवस्था कायम हुई है। इससे युवाओं का विश्वास बढ़ा है और प्रदेश में सकारात्मक माहौल बना है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी उमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगल किशोर राय सहित प्रशासनिक व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार का आभार जताया और कहा कि पारदर्शी व्यवस्था ने उनकी मेहनत को सार्थक बनाया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






