जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन, ऐसे छात्र-छात्राएं उठाएं लाभ

प्रधानाचार्य ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं इन जगहों पर अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं और उन्होंने अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है, वह 11 जुलाई को सबेरे 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में अपने सभी प्रमाण पत्रों और फोटोग्राफ के साथ पहुंचे।
 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप मेला

सभी ट्रेडों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाने वाला है, जिसमें विभिन्न ट्रेड के युवक और युवतियां लाभ पा सकते हैं। 

चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार 11 जुलाई को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यवस्था के प्रांगण में किया गया है। इस मेले में राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, वेल्डर, प्लंबर, ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल, मैकेनिक आएसी, मैकेनिक डीजल, कोपा के युवक और युवतियों को सरकारी या निजी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिसशिप का मौका मिल सकता है।

apprentiship mela Chandauli

 प्रधानाचार्य ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं इन जगहों पर अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं और उन्होंने अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है, वह 11 जुलाई को सबेरे 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में अपने सभी प्रमाण पत्रों और फोटोग्राफ के साथ पहुंचे।

apprentiship mela Chandauli

 प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है। वह भारत सरकार के www.apprentishipindia.org पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और इस मेले में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*