जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के गाड़ी ड्राइवर हो जाएं सावधान, हाईवे किनारे गाड़ी खड़ा करने पर होने लगा है चालान

एआरटीओ सर्वेश कुमार गौतम ने नेशनल हाईवे सड़क किनारे या ढाबा के सामने खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि रोड पर अनावश्यक वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना होती है
 


सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने की नहीं चलेगी मनमानी

सड़क किनारे वाहन लगाने वालों की अब खैर नहीं

ARTO सर्वेश गौतम ने काटा 30 गाड़ियों का चालान

चंदौली जिले के नेशनल हाईवे रोड किनारे व ढाबा के पास वाहन खड़े अगर पाए गए तो एआरटीओ सर्वेश कुमार गौतम वाहन का चालान के साथ कड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं।  क्योंकि कई बार नेशनल हाईवे किनारे गाड़ी लग जाने के कारण दुर्घटना भी हुआ हैं,इसी वजह से एआरटीओ ने आभियान चलाकर 30 गाड़ियों का चालान कर दिया, जिसकी वजह से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि सड़क के किनारे वाहनों को न खड़ा होने दिया जाए। इस आदेश का असर अब जनपद में दिखाई देने लगा है। अगर हाईवे के सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन देखे गए या परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर चालकों को जुर्माना हो सकता है। इसी क्रम में एआरटीओ सर्वेश कुमार गौतम ने नेशनल हाईवे सड़क किनारे या ढाबा के सामने खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि रोड पर अनावश्यक वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना होती है जिसकी रोकथाम के लिए परिवहन विभाग 30 वाहनों का चालान कर दिया।

arto chandauli

इस संबंध में एआरटीओ डॉ सर्वेश कुमार गौतम ने बताया कि एनएच टीम व ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि नेशनल हाईवे किनारे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है जिसके खिलाफ अभियान चलाकर  कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन 25 से 30 वाहनों का चालान भी किया जा रहा, इतना ही नहीं लगभग एक गाड़ी पर 5 हजार से 8 हजार का जुर्माना भी लगाया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वाहन मालिकों को रोड पर कतई वाहन खड़ा ना करें, जिससे रोड पर खड़े वाहनों से आए दिन दुर्घटना होती है, इसके कारण कई बार दुर्घटना में  चालक की मौत हो जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*