ओवरलोड ट्रकों पर चला परिवहन विभाग का शिकंजा, दो ट्रक सीज और पांच का चालान
ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चला विशेष अभियान
एक ट्रक में मिला 25 टन अधिक माल
डेढ़ लाख रुपए का लगाया गया जुर्माना
वाहन चालकों में विभागीय कार्रवाई से हड़कंप
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शनिवार को विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान नेशनल हाईवे पर जांच में दो ट्रकों को ओवरलोडिंग में पकड़ा गया, जिन्हें मौके पर ही सीज कर दिया गया। वहीं, पांच अन्य ट्रकों का चालान करते हुए विभाग ने डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों और चालकों में हड़कंप मच गया।
एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने बताया कि ओवरलोडिंग न केवल सड़कों को क्षतिग्रस्त करती है बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का भी बड़ा कारण बनती है। इसलिए विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के परमिट और चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में अब तक कुल 15 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है और लगभग दस लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। वहीं, खनन विभाग के साथ मिलकर चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में पिछले तीन महीनों के दौरान बिहार से आने वाले 254 ट्रकों का चालान किया गया है।
शनिवार को सुबह से ही परिवहन विभाग की टीम ने पीडीडीयू नगर और आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया। टीम ने क्रमवार ट्रकों की तौल कराई और ओवरलोड पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई से जहां आमजन ने राहत की सांस ली है, वहीं ट्रक स्वामियों और चालकों में विभागीय सख्ती को लेकर चिंता बनी हुई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






