जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ARTO ऑफिस में हुयी थानों में बंद गाड़ियों की नीलामी, लाखों का मिला राजस्व

नीलामी में बोलीदाताओं द्वारा उच्चतम बोली लगाकर समस्त वाहनों को क्रय कर लिया गया। निरूद्ध की गयी वाहनों में 9 भारी वाहन एवं 22 हल्के वाहन जिसमें ट्रक, डम्फर, बस मिनी बस, मैजिक, ऑटो सम्मिलित रही।
 

नीलामी में लगी बंद गाड़ियों की बोली

इन थानों में बंद छोटी-बड़ी गाड़ियां नीलाम

31 गाड़ियों के लिए लगी बोली

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम, 1997 की धारा-22 की उपधारा (3) के अन्तर्गत कर बकाया में जनपद चन्दौली के विभिन्न थानों में कर बकाया /अतिरिक्त कर के अभियोग में निरूद्ध कुल-31 वाहनों की नीलामी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय चन्दौली में सकुशल सम्पन्न हुयी। 

इस दौरान नीलामी में बोलीदाताओं द्वारा उच्चतम बोली लगाकर समस्त वाहनों को क्रय कर लिया गया। निरूद्ध की गयी वाहनों में 9 भारी वाहन एवं 22 हल्के वाहन जिसमें ट्रक, डम्फर, बस मिनी बस, मैजिक, ऑटो सम्मिलित रही। ये वाहनें मुख्यतः जनपद के औद्योगिकनगर पुलिस चौकी, इलिया, सैयदराजा, बलुआ थाने के अभिरक्षा में खड़ी थी। 

उपरोक्त नीलामी की कार्यवाही में विभागाध्यक्ष, डॉ० सर्वेश गौतम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी व नीलामी बोलीदाता उपस्थित रहें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*