अनफिट वाहनों का किया रजिस्ट्रेशन कैंसिल, अब ये होगी कार्रवाई
चंदौली जिले में परिवहन विभाग का एक्शन
एआरटीओ ने किया पंजीकरण निलंबित
98 अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
चंदौली जिले में परिवहन विभाग ने सोमवार को 98 अनफिट वाहनों के पंजीकरण को निलंबित कर दिया है। एआरटीओ प्रशासन के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है, क्योंकि सभी वाहन स्वामियों ने समय सीमा के अंदर वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए थे।
परिवहन विभाग में सोमवार को दो दर्जन अनफिट वाहनों के पंजीकरण को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा है। जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रशासन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि अनफिट वाहनों के खिलाफ शासन के निर्देश पर लगातार कार्रवाई चल रही है। इसके तहत 98 वाहनों के पंजीकरण को 6 माह के लिए निलंबित किया गया है। यदि उक्त वाहनों के मालिक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करेंगे तो वाहनों के पंजीकरण निरस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही इस अवधि में यदि वाहन चलते हुए पाए गए तो वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
पिछले कुछ महीनों से परिवहन विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ ऐसे वाहन स्वामियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है, जो मनमाने तरीके से बिना मानक के सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा रहे थे और विभाग को चूना लगाने की कोशिश कर रहे थे। अब ऐसी तगड़ी कार्रवाई से सभी वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*