जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निजी गाड़ियों का कॉमर्शियल उपयोग, ARTO ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ऐसे में अपर आयुक्त परिवहन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर गया है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि इस नंबर पर ऐसे वाहनों की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिनका पंजीकरण निजी वाहन के रूप में कराया गया है।
 


सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे लोग

निजी गाड़ियों का हो कामर्शियल उपयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई

ARTO ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

चन्दौली जिले में निजी वाहनों का कॉमर्शियल प्रयोग कर राजस्व को चूना लगाने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे वाहन चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001800151 जारी किया गया है। शिकायत करते ही विभागीय अफसर सक्रियता दिखाते हुए सम्बंधित वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई कर देंगे।


आपको बता दें कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर स्तर तक ले जाने के लिए शासन से कई तरह के सर्वे कराए जा रहे हैं। डिलाइट इंडिया की ओर से परिवहन विभाग को उपलब्ध कराई गई सूचना में राजस्व बढ़ाने के कई सुझाव दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि तमाम वाहन स्वामी अपने वाहन का पंजीकरण निजी वाहन के रूप कराते हैं। लेकिन उसका प्रयोग कामर्शियल कार्यों के लिए किया जा रहा है। इससे परिवहन विभाग के राजस्व को चपत लग रही है। इसमें सुधार के उपाय बताते हुए कहा गया है कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने से परिवहन विभाग के राजस्व में तेजी से सुधार आएगा।

 ऐसे में अपर आयुक्त परिवहन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर गया है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि इस नंबर पर ऐसे वाहनों की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिनका पंजीकरण निजी वाहन के रूप में कराया गया है। लेकिन उसका प्रयोग कामर्शियल कार्यों के लिए किया जा रहा है।  हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होते ही सम्बंधित जनपद के परिवहन विभाग के अफसर सक्रिय हो जाएंगे। इसके साथ ही वाहन व उसके स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विभाग के 18001800151 जारी कर दिया राजस्व में इजाफा होगा।


इस संबंध में एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि जो प्राइवेट गाड़ियां शादी विवाह के लग्न में कामर्शियल के रूप में प्रयोग होती है, ऐसे गाड़ियों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर से गांव तक तमाम ऐसे वाहन है, जिनका पंजीकरण कामर्शियल कार्यों के लिए किया जा रहा है। ऐसे वाहनों को चिन्हित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*