जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजस्व वसूली में चंदौली के ARTO नंबर-1, टारगेट में की कुल 76.39 प्रतिशत की वसूली

परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले को राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया जाता है। जून में चंदौली को 6 करोड़ 46 लाख 49 हजार का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले 76.39 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की।
 

चंदौली का ARTO विभाग राजस्व वसूली में मंडल में नंबर वन

वाराणसी रहा पूरे मंडल में फिसड्डी

ARTO डॉ गौतम बोले -आगे भी जारी रहेगी ऐसी ही मेहनत 

चंदौली जिले के परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली में मंडल स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस बार चंदौली ने रेवेन्यू 10.28 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि जौनपुर रेवेन्यू 7.47 के साथ दूसरे, गाजीपुर 3.71 प्रतिशत  रेवेन्यू के साथ तीसरे और वाराणसी 1.28 प्रतिशत रिवेन्यू के साथ चौथे स्थान पर रहा।

arto

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों का असर अब ज़मीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। चंदौली के एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम की कड़ी मेहनत और कुशल प्रबंधन ने एक नई मिसाल कायम की है। वाराणसी मंडल में राजस्व वसूली के मामले में चंदौली का परिवहन विभाग पहले स्थान पर रहा है, जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। चंदौली ने अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए टॉप रैंक हासिल की है, जबकि वाराणसी का परिवहन विभाग इस मामले में पिछड़ गया फिसड्डी साबित हुआ। वहीं, जौनपुर ने राजस्व वसूली में दूसरा स्थान प्राप्त किया और गाजीपुर ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।


बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले को राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया जाता है। जून में चंदौली को 6 करोड़ 46 लाख 49 हजार का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले 76.39 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की। वाराणसी को 32 करोड़ 26 लाख 32 हजार का लक्ष्य मिला, जौनपुर ने 11 करोड़ 82 लाख 17 हजार के लक्ष्य और गाजीपुर ने 8 करोड़ 64 लाख 45 हजार  का लक्ष्य मिला था।

पिछले वर्ष की तुलना में चंदौली ने लक्ष्य प्राप्ति में 10.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके विपरीत, जौनपुर ने 7.47 प्रतिशत, गाजीपुर ने 3.71 प्रतिशत और वाराणसी ने 1.28 प्रतिशत की कमी आई है। 

इस संबंध में एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हमने हर स्तर पर अभियान चलाकर बकाया टैक्स की वसूली की और लोगों को समय पर कर चुकाने के लिए जागरूक किया। आगे भी हमारी मेहनत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों को अमल में लाते हुए चंदौली परिवहन विभाग ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिबद्धता और सही नेतृत्व से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह उपलब्धि न सिर्फ जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*