चंदौली जिले का ARTO ऑफिस हो रहा ऑनलाइन, जानिए घर बैठे मिलेंगी कौन-कौन सी सेवाएं
अब ARTO कार्यालय का नहीं लगाना पडेगा चक्कर
ऑनलाइन हो गयीं हैं कई सेवाएं
घर बैठे नाम और पता बदल सकेंगे वाहन स्वामी
चंदौली जिले में संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय की 38 सेवाएं आनलाइन हो गई हैं। लोग अब आवेदन, डुप्लीकेट आरसी, पता, नाम परिवर्तन और मोबाइल नंबर घर बैठे ही बदल सकेंगे। इससे लोगों को एआरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अगले माह से यह सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे काफी राहत मिलेगी।
बताते चलें कि जनपद में 2.55 लाख वाहन परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। पहले लोगों को इनसे जुड़े काम के लिए एआरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाया पड़ना था। इस परेशानी को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग सभी सुविधाएं आनलाइन करने में जुट गया है। इसके लिए विभाग को उपलब्ध कराए गए परिवहन 4 साफ्टवेयर को केंद्रीय परिवहन विभाग के कार्यालय से सीधे जोड़कर एआरटीओ आफिस की आनलाइन कार्यों की क्षमता बढ़ाई जा रही। इससे जो सेवाएं आनलाइन नहीं हुई हैं, वह भी आनलाइन हो जाएंगी। क्योंकि उन पर भी कार्य पूरा हो गया है। सेवाओं को शासन आनलाइन कर विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा। अभी आनलाइन कार्यों का ट्रायल चल रहा है।
इस सम्बंध में एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि परिवहन मंत्रालय साफ्टवेयर से सीधे जुड़ रहा है । यहा से उपलब्ध कराया गया वाहन- 4 साफ्टवेयर जुड़कर कार्य करने लगेगा। साफ्टवेयर का ट्रायल पूर्ण होने के बाद लोगों को कई सुविधाएं आनलाइन मिलने लगेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*