चंदौली में स्कूली वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, आज फिर हुआ 18 वाहनों का चालान

स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की तैयारी
1 जुलाई से 15 जुलाई तक चल रहा है विशेष चेकिंग अभियान
सभी विद्यालयों के वाहनों का होगा डेटा बेस तैयार
चंदौली जिले में प्रदेश शासन के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाए जा रहे "विशेष चेकिंग अभियान" के अंतर्गत चंदौली जनपद में अनधिकृत और अनफिट स्कूल वाहनों पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आज कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में खड़े लगभग 25 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 18 वाहनों के फिटनेस, बीमा और अन्य जरूरी दस्तावेज अमान्य पाए गए, जिसके चलते उनका चालान किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा निजी वाहन स्वामियों के साथ मिलकर अवैध रूप से स्कूली बच्चों का परिवहन कराया जा रहा था। साथ ही इन वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा था, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

परिवहन विभाग ने इस लापरवाही को बच्चों की जान से खिलवाड़ करार दिया और जिलाधिकारी चंदौली को पत्र भेजकर सेंट जॉन्स स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने और विद्यालय की मान्यता रद्द करने की संस्तुति की है।
जनपद में इस समय कुल 602 विद्यालयीय वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें 429 बस, 114 वैन और 59 अन्य वाहन शामिल हैं। इनमें से 563 वाहनों का फिटनेस वैध है, जबकि 39 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। इन वाहनों के स्वामियों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर फिटनेस प्रमाणपत्र नवीनीकरण का निर्देश दिया गया है। तय समयसीमा में अनुपालन न करने पर वाहन का पंजीकरण निलंबित अथवा निरस्त किया जाएगा।
परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी विद्यालयों के वाहनों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। इसमें ड्राइवर के चरित्र सत्यापन, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की स्थिति, बीमा, फिटनेस समेत 25 बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस या बीमा की वैधता समाप्त हो चुकी है, उन्हें समय रहते वैध दस्तावेजों के साथ पुनः प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा ऐसी गाड़ियों को RVSF (Registered Vehicle Scrapping Facility) के तहत स्क्रैप घोषित कर दिया जाएगा।
परिवहन विभाग की इस मुहिम का उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनपद में बिना वैध दस्तावेजों वाले वाहनों की संख्या शून्य करना है। आने वाले दिनों में यह अभियान जिले के अन्य विद्यालयों में भी इसी कठोरता के साथ जारी रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*