जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ASP ने साझा किया होलिका जलाने का प्लान, जानिए कहां सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1567 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा हर तहर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
 

जिले में 1567 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम

ये हैं संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके

जनपदवासियों को अग्रिम दे दी होली की दी बधाई

जानिए हर थाने की स्थिति

चंदौली जिले में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस विभाग द्वारा खास तौर पर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं पुलिस ने होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित करने के साथ साथ संभावित विवादित स्थानों के लिए विशेष रणनीति बना रही है। होलिका दहन की सूची तैयार करके पुलिस ने मताहतों के साथ रणनीति बना ली है। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने इस बारे में विस्तार से चंदौली समाचार के साथ जानकारी साझा की है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1567 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा हर तहर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । इसके लिए होलिका दहन को लेकर होली मनाने तक थानेवार वा इलाकावार तैयारियां की गई हैं।

 चंदौली कोतवाली इलाके में कुल 81 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 3 संवेदनशील स्थान सम्मिलित हैं।

 सैयदराजा थाना में 79 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा, जिसमें 2 अतिसंवेदनशील तथा एक संवेदनशील स्थान चिन्हित किया गया है।
 
अलीनगर थाना क्षेत्र में कुल 129 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाएगा, जहां सारे स्थान सामान्य किस्म के बताए जा रहे हैं।
 
मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल 171 जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें से 17 स्थानों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

 सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र में 124 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है और सभी जगहों को सामान्य स्थिति बतायी जा रही है।
 
धानापुर थाना क्षेत्र में कुल 81 स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम निर्धारित है,  जिसमें 8 स्थानों को अति संवेदनशील तथा 20 स्थानों को संवेदनशील जगह के रूप में चिन्हित किया गया है।  जिस पर पुलिस द्वारा पहले से ही नजर रखी जा रही है।

धीना थाना क्षेत्र में कुल 68 स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें एक अति संवेदनशील तथा 2 संवेदनशील स्थान चिन्हित हैं।

वहीं बलुआ थाना क्षेत्र में 133 स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम होगा, जिसमें 5 अतिसंवेदनशील व 20  संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है ।

कन्दवा थाना क्षेत्र में कुल 75 जगहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाएगा,  जिसमें 2 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं।
 
चकिया में कुल 150 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा, जिसमें एक अति संवेदनशील तथा 4 संवेदनशील स्थान चिन्हित किया गया है ।

बबुरी थाना क्षेत्र में कुल 180 स्थानों पर होलिका दहन होगा, जिसमें 4 संवेदनशील हैं ।

शहाबगंज थाना क्षेत्र में 71 स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम होगा। सभी सामान्य स्थिति में हैं।

 इलिया थाना क्षेत्र में 91 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा, जिसमें एक अति संवेदनशील तथा 4 संवेदनशील स्थान हैं।

 नौगढ़ थाना क्षेत्र में कुल 48 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा और सभी जगह सामान्य स्थिति चिन्हित की गई है।
 
इसके साथ ही साथ चकरघट्टा थाने में कुल 68 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा और सभी जगह सामान्य स्थिति है।

इन जगहों को चिन्हित करने के साथ ही साथ पुलिस विभाग ने अति संवेदनशील होलिका दहन की सूची थानेवार बनाई है। जिसमें सैयदराजा थाना धानापुर बलुआ ,धीना, चकिया और इलिया के कई इलाके सम्मिलित हैं। विवादित होलिका दहन की सूची में बलुआ, इलिया, सैयदराजा, मुगलसराय  तथा चकिया को रखा गया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि होलिका दहन के कुल स्थानों को चिन्हित किया गया है तथा विवादित एवं अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, ताकि लोगों का होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके के साथ संपन्न होने के साथ ही साथ होली भी शांतिपूर्ण संपन्न हो। इसमें पुलिस के लोग भी शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार का आनंद ले सकेंगे। वहीं पुलिस को क्षेत्रवार ड्यूटी देते हुए पहले से ही तैनात कर दिया गया है, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।
 
जनता से यह अपील की जाती है कि किसी भी भ्रमक घटना या अफवाह पर ध्यान न दें। होली के त्यौहार को आनंदपूर्वक मनाने के लिए अपने हिसाब से कार्य करें। यह रंगों का त्योहार लोगों को खुशियां प्रदान करने का त्यौहार है। इसके साथ ही साथ जनपदवासियों को अग्रिम होली की शुभकामनाएं भी दे रहा हूं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*