जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ASP हाथों इन पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार, अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन

जनपद चंदौली के विभिन्न थानाक्षेत्रों में खोयें/गुम हुए 151 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन खोजकर संबंधित लोगों को लौटाए थे। इनकी अनुमानित कीमत-30 लाख रुपए बतायी गयी थी। सभी को बरामद करके उनके मालिकों को वापस कराने पर चंदौली पुलिस की तारीफ की गयी थी।
 

मल्टीमीडिया मोबाइल फोन खोजने वाले सिपाही का सम्मान

IGRS में अच्छा रिस्पांस करने वाले थानेदारों को सम्मान

महिला थाना प्रभारी के भी काम को सराहा गया

चंदौली के विभिन्न थानाक्षेत्रों में खोए हुए और कहीं पर गिर गए 151 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत-30 लाख रुपए बतायी जा रही थी, सभी खोजने व बरामद कर उपभोक्ताओं को वापस कराने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सर्विलांस सेल के आरक्षी के साथ-साथ  अच्छा काम करने वाले थाना प्रभारी और थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Top and Jila  ASP हाथों इन पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार, अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन ASP honored Inspectors and Sub inspectors  मल्टीमीडिया मोबाइल फोन खोजने वाले सिपाही का सम्मान, IGRS में अच्छा रिस्पांस करने वाले थानेदारों को सम्मान, महिला थाना प्रभारी के भी काम को सराहा गया

 

जिले के पुलिस कप्तान आदित्य लांग्हे की पहल पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु समाधान दिवस एवं आई.जी.आर.एस. (Integrated Grievance Redressal System) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

ASP honored Inspectors


इसके लिए नोडल अफसर अपर पुलिस अधीक्षक सदर IPS अनन्त चन्द्रशेखर ने सीओ सदर की मौजूदगी में सम्मान किया। अनन्त चन्द्रशेखर  ने आईजीआरएस प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस प्रकार की कार्यप्रणाली से न केवल पुलिस विभाग की छवि सकारात्मक होती है, बल्कि जनता का विश्वास भी सुदृढ़ होता है।

ASP honored Inspectors

इसके साथ ही जनपद चंदौली के विभिन्न थानाक्षेत्रों में खोयें/गुम हुए 151 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन खोजकर संबंधित लोगों को लौटाए थे। इनकी अनुमानित कीमत-30 लाख रुपए बतायी गयी थी। सभी को बरामद करके उनके मालिकों को वापस कराने पर चंदौली पुलिस की तारीफ की गयी थी। इसके लिए सर्विलांस सेल में काम करने वाले आरक्षी संदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ASP honored Inspectors

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/कर्मचारियों के नाम
1.प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चंदौली
2.उप निरीक्षक शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष शहाबगंज जनपद चंदौली
3.उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष चकरघट्टा जनपद चंदौली
4.उप निरीक्षक पूजा कौर महिला थाना प्रभारी

यह भी देखें - 

 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*