जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह करेंगे थप्पड़-कांड की जांच, देखिए क्या करते हैं कार्रवाई

सपा नेता के बेटे को मारने की वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए कार्यवाही की है।
 

समाजवादी पार्टी के नेताओं के बाद जागे पुलिस कप्तान

वायरल वीडियो का 2 दिन बाद लिया संज्ञान

हो सकती है  सीओ अनिरुद्ध सिंह पर कार्रवाई
 

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में मुगलसराय इलाके के सपा नेता व नगरपालिका पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र को मतदान के दिन थप्पड़ मारने की घटना से आहत हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं के लोगों ने सीओ अनिरुद्ध सिंह ने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया है। मीडिया में लगातार मामले को उजागर होने व पिटाई के वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह को सौंपी है।

इसे भी देखे ....पूर्व चेयरमैन के पुत्र को थप्पड़ मारना पड़ेगा भारी, सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने की शिकायत

आपको बता दें कि चुनाव के दिन सीओ अनिरुद्ध सिंह ने सपा नेता के बेटे को सरेआम थप्पड़ मारा गया था। जानकारों के अनुसार, सपा नेता के बेटे को मारने की वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए कार्यवाही की है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह को सौंपी है। वह वीडियो की जांच के साथ-साथ पुलिस व सपा के नेताओं से मिलकर जांच करेंगे, ताकि घटना संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।

कांग्रेस नेता बोले- भाजपा के एजेंट बन गए हैं सीओ अनिरुद्ध सिंह, मतगणना से हटाया जाय

चन्दौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच करने के लिए उन्हें कप्तान साहब ने निर्देशित किया है। सारे पहलुओं पर जांच करके वह अपनी रिपोर्ट देंगे। हालांकि पुलिस के खिलाफ जांच को आला अधिकारी जानबूझ कर लटकाते हैं और मामले को टालने के लिए जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन अगर पुलिस इमानदारी से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो यह मामला चंदौली पुलिस व सीओ अनिरुद्ध सिंह के गले ही हड्डी बन सकता है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*