चंदौली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बने दिगंबर कुशवाहा, विनय कुमार सिंह गए बिजनौर

विनय कुमार सिंह बिजनौर में बने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
12वीं वाहिनी पीएससी फतेहपुर से चंदौली आ रहे हैं दिगंबर कुशवाहा
लेंगे अनिल कुमार यादव की जगह चार्ज
चंदौली जिले में एक और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसर की तैनाती हुयी है। शासन द्वारा प्रदेश में वर्तमान में आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ सीनियर पीपीएस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। कई जिलों के अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है और कई लोगों को नई जगह पर पोस्टिंग दी जा रही है। कई जिलों में लंबे समय तक विभिन्न जनपदों में टीके अधिकारियों को भी हटाकर नए अधिकारियों को उनके स्थान पर भेजा जा रहा है।

गुरुवार को शासन द्वारा जारी की गई सूची में डेढ़ दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया गया। जिस क्रम में दिगंबर कुशवाहा को उपसेना नायक 12वीं वाहिनी पीएससी फतेहपुर से चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर भेजा गया। वहीं चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात विनय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बिजनौर में तबादला कर दिया गया।
आपको बताते चलें कि दिगंबर कुशवाहा के आने के बाद नक्सल क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। चंदौली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव का आईपीएस के पद पर प्रमोशन हो गया था और लंबे समय से वह यहां पर चार्ज में थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक बन चुके अनिल कुमार यादव का वाराणसी कमिश्नरेट में तबादला होने के बाद शासन ने चंदौली जनपद के रिक्त अपर पुलिस अधीक्षक पद पर दिगंबर कुशवाहा की तैनाती की गयी है।

दिगंबर कुशवाहा को तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है। इनके द्वारा नक्सल इलाके में अपराधियों पर नजर रखकर कांबिंग जैसी गतिविधियों को तेजी से करने में मदद मिलेगी। साथ ही गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*