जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आलोक राव अमर रहें के नारे से गूंजा क्षेत्र पूरा इलाका, नम आखों से दी गयी अंतिम विदाई

शहीद का पार्थिव शरीर रसिया गाँव में पहुंचते ही चारों तरफ रोने की आवाज सुनाई देने लगी। इस दौरान मां माया देवी की चित्कार देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। हर कोई अंतिम दर्शन को आगे आना चाह रहा था।
 

गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया शहीद का सम्मान

पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

मंत्री-विधायक व जिलाधिकारी भी रहे मौजूद

कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में मणिपुर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद असम राइफल्स के जवान आलोक राव को रसिया गाँव में गुरुवार को राजकीय सम्मान व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। गुरुवार को अपरान्ह लगभग तीन बजे गाँव मे पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभी लोग एक स्वर में भारत माता की जय व शहीद आलोक राव अमर रहें.. आदि नारे लगा रहे थे। शहीद के परिजनों सहित मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सभी की आंखें नम थीं।

Assam Rifle Sildier Alok Rao

मणिपुर में नक्सली हमले के दौरान क्षेत्र के रसिया गाँव निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव नक्सली हमले में घायल हो गए थे, जिनका इलाज कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान  बुधवार को आलोक ने दुनिया से विदा ले ली। गुरुवार को सुबह दस बजे के करीब जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर चकिया सीआरपीएफ सेंटर के पास पहुंचा, वहां पहले से ही हजारों की संख्या में मौजूद युवकों ने नारे लगाते हुए शहीद जवान का सम्मान किया। इसके बाद युवकों की टोली डीजे पर देशभक्ति गाने की धुन तथा देशभक्ति नारे लगाते हुए लगभग बारह किलोमीटर तक पैदल, मोटरसाइकिल व फोरव्हीलर से जुलूस के रूप में शहीद जवान के गांव पहुँची। 

Assam Rifle Sildier Alok Rao

शहीद जवान का पार्थिव शरीर को देखने और श्रद्धांजलि देने के लिए सोनहुल, तिलौरी, सहदुल्लापुर, चकिया नगर के गांधी पार्क, मोहम्मदाबाद, मंगरौर, गांधीनगर, गयापुर आदि गाँव के लोग कतारबद्ध होकर खड़े थे तथा पार्थिव शरीर पर फूलों की बौछार कर रहे थे। पार्थिव शरीर जिस गाँव से गुजर रहा था महिलाएं फूटफूटकर रो रहीं थीं।

Assam Rifle Sildier Alok Rao

शहीद का पार्थिव शरीर रसिया गाँव में पहुंचते ही चारों तरफ रोने की आवाज सुनाई देने लगी। इस दौरान मां माया देवी की चित्कार देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। हर कोई अंतिम दर्शन को आगे आना चाह रहा था। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन मुस्तैद था। इसके बाद भी युवाओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। इस दौरान शहीद की मां माया देवी कई बार बेसुध हो गयीं।वहां मौजूद परिवारीजनों ने उन्हें संभाला।

Assam Rifle Sildier Alok Rao

Assam Rifle Sildier Alok Rao

परिवार में शहीद के पिता विजय कुमार, भाई अतुल कुमार राव, भाभी प्रीति व बहन वंदना व ज्योति सहित परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों ने अंतिम दर्शन कर पुष्प चक्र अर्पित किए। इसके बाद डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, प्रभारी एसपी सुखराम भारती, स्टाम्प शुल्क मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार, चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सपा नेता प्रभुनारायण यादव, महेंद्र राव, मुश्ताक अहमद, दशरथ, विकास आजाद, रतीश कुमार, मण्डल महामंत्री रिंकू विश्वकर्मा, बीडीओ दिनेश सिंह मौजूद सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। असम राइफल्स के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

 

Assam Rifle Sildier Alok Rao

Assam Rifle Sildier Alok Rao

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*