रसिया गांव में शहीद की पहली पुण्यतिथि, शौर्य चक्र विजेता की प्रतिमा का हुआ अनावरण
शहीद को राष्ट्र की अनमोल धरोहर
हर देशवासी को शहीदों पर होता है गर्व
जान देकर देश की रक्षा करने वाले शहीद को करें याद
आलोक राव ने 17 मई 2023 को मणिपुर में दी थी शहादत
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के रसिया गांव में शुक्रवार को असम राइफल्स के एसआई रामअशीष ने शहीद आलोक राव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर शहीद को राष्ट्र की अनमोल धरोहर बताकर उसको सम्मान दिया गया। साथ ही कहा गया कि आलोक राव ने पूरा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
आपको बता दें कि रसिया गाँव के आलोक राव 17 मई 2023 को मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। इनके साहस को देखते हुए सरकार ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।
मूर्ति अनावरण के दौरान असम राइफल्स के जवान रामअशीष ने कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर होते हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि आलोक राव ने पूरा क्षेत्र का मान बढ़ाया है और यहां के कई सैनिक देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा में तैनात हैं।
उन्होंने कहा कि असम राइफल्स मणिपुर में तैनात आलोक महान देशभक्त थे जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यहां के वीर जवानों ने हमेशा से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया है और गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाते हुए अपनी कुर्बानियां दी हैं। जिससे यह साबित होता है कि यहां का जवान बहादुर और निडर हैं।उन्होंने शहीद आलोक के परिजनों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहीद आलोक राव के पिता विजय कुमार, माता माया देवी, बड़े भाई अतुल राव, भाभी प्रीति राव, रामाश्रय जोशी, तालिब अनवर, विनोद कुमार चन्दभूषण मिठाई आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*