जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर तहसील के 14 तालाबों की सदर सभागार में हुई नीलामी, सबसे अधिक असना गांव के तालाब की लगी बोली

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के निर्देश पर सदर क्षेत्र के 14  तालाबों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें सबसे ज्यादा असना के तालाब की नीलामी 20 लाख 10 हजार में हुई
 

पांच गांवों के तालाबों की लगायी गयी बोली

शेष गांव के तालाबों को रकबे के अनुसार किया गया नीलाम

जानिए कहां की कैसी रही नीलामी

चंदौली जिले के सदर तहसील क्षेत्र के तालाबों के नीलामी की प्रक्रिया में 14 तालाबों को सदर तहसील के सभागार में नीलाम किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा असना के तालाब की नीलामी  हुई जिसमें 20 लाख 10 हजार की नीलामी हुई ।

बता दें कि सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के निर्देश पर सदर क्षेत्र के 14  तालाबों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें सबसे ज्यादा असना के तालाब की नीलामी 20 लाख 10हजार  में हुई, वहीं  बनसिंहपुर  के तालाब की 8 लाख ,कांटा  के तालाब की नीलामी चार लाख । परेवा  सहित कुल 14 तालाब सम्मिलित है। जिसमें  48 लाख की नीलामी  हुई।  जिसमें बोली लगाने वाले पांच गांव के थे। वह तालाब की बोली 18 लाख में लगी है।

इस संबंध में सैयदराजा ने नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव ने बताया कि कल 64 लाख 60 हजार की नीलामी तालाबों की एरिया के अनुसार हुई है। शेष तालाबों की जल्द ही नीलाम किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*