जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ARTO कार्यालय में 25 जब्त वाहनों की नीलामी, ₹29.25 लाख का राजस्व प्राप्त

नीलामी प्रक्रिया में कुल 50 बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिससे प्रतिस्पर्धा के बीच बोली प्रक्रिया काफी रोचक रही। यह सभी वाहन औद्योगिक नगर पुलिस चौकी, इलिया, सैयदराजा और बलुआ थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए थे, जिन्हें नियमानुसार परिवहन कार्यालय में सुरक्षित रखा गया था। लंबे समय से खड़े इन वाहनों को नीलामी के माध्यम से निस्तारित किया गया।
 

ARTO डॉ सर्वेश गौतम ने 25 वाहनों की नीलामी

50 बोलीदाताओं ने नीलामी में लिया भाग

29 लाख 25000 का राजस्व हुआ प्राप्त 

चंदौली जिले के परिवहन कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक बड़ी नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें कुल 25 जब्त वाहनों की नीलामी कराई गई। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम की देखरेख में संपन्न इस नीलामी में कुल 29 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। नीलामी में ट्रक, डंपर, बस, मिनी बस, मैजिक और ऑटो जैसे भारी एवं हल्के वाहनों को प्रमुखता से शामिल किया गया था। नीलामी प्रक्रिया में कुल 50 बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिससे प्रतिस्पर्धा के बीच बोली प्रक्रिया काफी रोचक रही। यह सभी वाहन औद्योगिक नगर पुलिस चौकी, इलिया, सैयदराजा और बलुआ थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए थे, जिन्हें नियमानुसार परिवहन कार्यालय में सुरक्षित रखा गया था। लंबे समय से खड़े इन वाहनों को नीलामी के माध्यम से निस्तारित किया गया।

Auction of 25 seized vehicles

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन  डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया है। इससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि जब्त वाहनों के व्यवस्थित निस्तारण का रास्ता भी साफ हुआ है। गौतम ने कहा कि तीन माह  यह दूसरी नीलामी है. इससे पहले 32 भारी वाहन व हल्का वाहन से लगभग 40 लाख की धनराशि प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि 6 साल के अंदर  जनपद में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की नीलामी एक साथ कराई गई है, जिससे परिवहन विभाग को महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ मिला है।

इस मौके पर संभागीय निरीक्षक अशोक यादव. जितेंद्र सरोज. फेकू राम. वासुदेव एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी व लगभग 50 नीलामी बोलीदाता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*