जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना अंतर्गत पाइए ईनाम, ये है गाय पालने वालों के लिए मौका

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रू 10,000 अथवा रू0 15,000 तक का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।
 

दुग्ध विकास अनुभाग की नयी पहल

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना

चुने जाने पर मिलेगा 10 हजार से 15 हजार का ईनाम

ऐसे करें अप्लाई और ये हैं नियम


चंदौली जिले के उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना अंतर्गत दुग्ध विकास अनुभाग द्वारा जनपद चन्दौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है।  मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रू 10,000 अथवा रू0 15,000 तक का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा। उन्होंने इस योजना के संबंध में निम्नलिखित बातें बताईं: -

• यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है।

• इस योजना के अन्तर्गत गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर (निर्धारित मानकों के अनुसार) चयनित गौ पालकों को रू0 10,000 अथवा रू0 15.000 की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को पुरस्कार गायों के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय व्यान के लिए लागू है।

Nand Baba Milk Mission Scheme
 • प्रगतिशील गौपालक को अधिकतम 2 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा।
• योजना केवल व्यक्तिगत लाभार्थी हेतु अनुमन्य है।
• आवेदन पत्र गाय की ब्यान की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/ एवं http://www.animalh usb.upsdc.gov.in/en पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है।

 अधिक जानकारी के लिये अपने जनपद के उक्त कार्यालयों से सम्पर्क करके शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*