ICRP टीम गांवों के लिए हुई रवाना, ग्राम पंचायत में जाकर महिलाओं को करेगी जागरूक
महिलाओं को बनाएंगी आत्मनिर्भर
20 महिलाओं की चार टीम बनाई गई
ग्राम पंचायतों में समूह से वंचित महिलाओं को करेंगी जागरूक
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड कार्यालय से आईसीआरपी टीम को गांवों के लिए आज रवाना किया गया है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इन टीमों द्वारा ग्राम पंचायतों में समूह से वंचित महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।
इस संबंध में बीडीओ केके सिंह ने कहा कि 20 महिलाओं की चार टीम बनाई गई है। यह टीम 45 दिनों तक गांवों में प्रवास करेगी। इस दौरान ग्राम पंचायतों में समूह से वंचित महिलाओं को जागरूक करेगी।
बीडीओ ने बताया कि समूह का लाभ बताकर उसमें जोड़ेगी। गांवों के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में समूह की सहभागिता है। इसमें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा मेठ, विद्युत सखी, बाल विकास पोषाहार है। लेकिन विकास खंड अभी तक समूह से शामिल नहीं हुआ है। यह आईसीआरपी की टीम 104 ग्राम पंचायतों में प्रवास कर लोगों को जोड़ेगी। ताकि महिलाएं समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, बीपीएम दिलीपकांत वर्मा, समर वर्मा, महेंद्र मौर्या, सुजीत कुमार रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*