एक साल बाद भी हैंडओवर नहीं हो पाया अस्पताल का भवन, सो रहे विभाग के अफसर
एक साल पहले बना आयुर्वेदिक अस्पताल का नवनिर्मित भवन
30 लाख रुपए में हुआ था आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण
ग्रामीणों को अभी तक नहीं मुहैया हो पाया इलाज की सुविधा
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कम्हरिया का नया भवन एक वर्ष बाद भी अभी हैंडओवर नहीं हो सका है। इससे यहां मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। देखरेख के अभाव में अस्पताल परिसर में खरपतवार उग गया है और गंदगी का अंबार लग गया है।
आपको बता दें कि कम्हरिया गांव में 30 लाख रुपए से राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन एक वर्ष पहले बनकर तैयार हो गया। अभी तक भवन विभाग को हैंड ओवर नहीं हो पाया है। इसके चलते ग्रामीणों को अभी तक इलाज की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है। वहीं, देखरेख के अभाव में नवनिर्मित भवन में गंदगी का अंबार लगा है। खरपतवार उगने के साथ चहारदीवारी गंदी हो गई है।
बताते चलें कि अंदर की कुछ दीवारों में दरारें भी पड़ने लगी हैं। क्षेत्र के अंजनी सिंह, - कामेश्वर राय, डॉ. संजय सिंह, डॉ. जय कुमार सिंह, रविकांत पांडेय, बंटू सिंह, बिट्टू सिंह ने जल्द से जल्द अस्पताल का संचालन शुरू करने की मांग की है।
दीवारों में पड़ने लगीं दरारें
कम्हरिया गांव में नवनिर्मित भवन में आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन भी शुरू नहीं हो पाया कि दीवारों और चहारदीवारी में दरारें पड़ने लगी हैं। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। एक बार पहले भी भवन की दीवार में दरार पड़ने की शिकायत आई थी। तब ठेकेदार ने किसी तरह दरारों को भरवाया था लेकिन अभी तक भवन हैंड ओवर नहीं हो पाया।
इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से भवन की जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट मिलते ही भवन हैंड ओवर कराकर अस्पताल का संचालन शुरू कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*