बाबा कीनाराम का 424वें जन्मोत्सव के दूसरे दिन उमड़ी भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनंद

रामगढ़ आने जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़
बाबा कीनाराम का 424वें जन्मोत्सव में दूर-दूर से आ रहे लोग
बच्चे मनोरंजन के झूले, चरखी, खिलौने का ले रहे आनंद
चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 424वें जन्मोत्सव समारोह में गुरुवार को दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने बाबा कीनाराम के दरबार में मत्था टेका। लाखों की संख्या में लाइन में लगकर लोगों ने बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया। बच्चों ने मनोरंजन के झूले, चरखी, खिलौने का लुफ्त उठाया । भीड़ को देखते हुए फोर्स एलर्ट रही ।
रामगढ़ में पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी निर्देशन में बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा कीनाराम मठ में दूसरे दिन सुबह क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायक कलाकार महानन्द तिवारी, मंगला पाठक, मुन्ना पाण्डेय, मटुक सिंह ने सुबह 8 बजे मानस पाठ के बाद भजन व गजल प्रस्तुत किया। लाखों की संख्या में पुरुष, महिलायें, बुजुर्ग व बच्चे लाइन में लगकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

दूसरी तरफ लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा । वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । मेला में तरह तरह की मिष्ठान,गुड़हिया जलेबी ,पकौड़ी,चाट,महिलाओं के सृंगार की दुकानों पर खरीदारी किया ।इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के झुला ,चरखी,खिलौनों की दुकानें पर बच्चो ने लुफ्त उठाया । भीड़ को कंट्रोल करने के लिए क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व सैकड़ो पुलिस कर्मी ,महिला पुलिस,पीएससी ,क्राइम ब्रांच चप्पे चप्पे पर तैनात रहे ।
साथ ही बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने चौबेपुर की रहने वाली संध्या देवी का चेन स्नैचिंग मामले में जंगीपुर गाजीपुर की महिला आरती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता
कीनाराम मठ के अंदर सांस्कृतिक मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झूम उठे । मां खण्डवारी देवी स्नातकोत्तर महाबिद्यालय द्वारा भजन, कीर्तन व अघोर शिव तांडव का शानदार मंचन किया । बाबा कीनाराम इंटर कालेज द्वारा बाबा कीनाराम जी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ ।
चार द्वार कुँए पर लगी रही भीड़
बाबा कीनाराम मठ में चार द्वार के कुओं पर स्नान करने व पानी पीने वालों की भीड़ लगी रही । ऐसी मान्यता है कि इस कुएं पर स्नान करने व पानी पीने से रोग दूर होते है । इसे खुद ही बाबा कीनाराम ने अपने हांथ से निर्मित किया है । इसमे बाबा कीनाराम कुँए से निकले तो वाराणसी क्री कुंड पर निकला है ।
विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया दर्शन पूजन
सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बाबा किनाराम का दर्शन पूजन किया । कहा कि बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन से ही दुखो का नाश होता है । ये साक्षात भगवान शिव के रुद्र अवतार है । इन्होंने दुसरो के उपकार के लिए हर सुख का त्याग किया है । बाबा कीनाराम यही नही ,अन्य जनपदों,अन्य प्रदेशों व विदेशों में भी जाकर लोगो का भला किया है । रामगढ़ में जन्मे बाबा कीनाराम हमलोगों के आराध्य है । इनके साथ राजीव सिंह मुन्ना,रविन्द्र यादव,भानु प्रताप यादव,अमित सिंह आदि मौजूद थे ।
लोगों का स्वास्थ्य कैम्प में उपचार
रामगढ़ मठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार द्वारा मठ में आये लोगो का शिविर लगाकर जांच किया । वही दवा का वितरण किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*