जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा के जन्मोत्सव के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लाखो की संख्या में लोगों किया दर्शन

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम  मठ में तीन दिवसीय कीनाराम महोत्सव के अंतिम दिन सुबह क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया । सुबह 8 बजे अविनाश सिंह द्वारा मानस पाठ किया गया ।
 

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव

3 दिनों तक उमड़ती रही लाखों लोगों की भीड़

थोड़ी बहुत अव्यवस्थाओं के बावजूद मेला सकुशल सम्पन्न

 
चंदौली जिले में रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 424वें जन्मोत्सव समारोह में तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन शुक्रवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । लाइन में लगकर लोगों ने बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया। बच्चों ने मनोरंजन के झूले, चरखी, खिलौने का लुफ्त उठाया। पूरे दिन व रात प्रसाद ग्रहण किया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।
        baba kinaram
बताया जा रहा है कि  रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम  मठ में तीन दिवसीय कीनाराम महोत्सव के अंतिम दिन सुबह क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया । सुबह 8 बजे अविनाश सिंह द्वारा मानस पाठ किया गया । सुबह 10 बजे राकेश तिवारी व ओमप्रकाश तिवारी द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया । लाखों की संख्या में पुरुष, महिलायें, बुजुर्ग व बच्चे लाइन में लगकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । अंतिम दिन भीड़ देखकर प्रशासन के पसीने छूट गये।

baba kinaram

भाड़ को देखकर  वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक से दो किलोमीटर दूर रखा गया था। मेला में तरह तरह की मिष्ठान, गुड़हिया जलेबी ,पकौड़ी, चाट, महिलाओं के श्रृंगार की दुकानों पर अंतिम दिन जमकर खरीदारी किया । इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के झुला ,चरखी,खिलौनों की दुकानें पर बच्चो ने लुफ्त उठाया । महोत्सव में आने वाले सभी मार्गों पर बिखरी गिट्टिया के कारण लोगों को काफी परेशानियों व दुर्व्यवस्थाओं से होकर आना जाना पड़ा । पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही ।

baba kinaram

सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झूमे
लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा मनमोहक सोहर गीत व भजन प्रस्तुत किया गया । अमर ज्योति बिकलांग विद्यालय हरिहरपुर के बिकलांग बच्चो द्वारा अपने अंदाज में भजन ,लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वहीं लोकप्रिय भजन मंगला पाठक, हरिशंकर तिवारी सहित कई कलाकारों ने गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

baba kinaram

विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया
बाबा कीनाराम के 424वें जन्मोत्सव समारोह में गया सिंह ने कहा बाबा कीनाराम जी के कृत्यों और उनके द्वारा गलत कुप्रथाओं को अपने संयमित ज्ञान से दूर किया । अपने बाबा कीनाराम जी ने पूरे विश्व मे अघोर का द्वीप प्रज्वलित किया । उनके विचार को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बना सकते है । बाबा की धरती को मैं नमन करते हुए लोक कल्याण की प्रार्थना करता हूं।

इनके अलावा आनन्द सिंह, डा. हसीन खान, डा. हसरत जहां आदि ने विचार व्यक्त किया।
        baba kinaram
इस दौरान प्रधान मठ व्यस्थापक अरुण सिंह, ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, धनंजय सिंह,  प्रभु नारायण सिंह, पंकज पाण्डेय, समित सिंह, सूर्यनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रमों का संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया ।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया दर्शन पूजन किया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समर्थकों संग बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन व हवन किया । इस दौरान कहा कि वास्तव में अघोर दर्शन एक उन्मुक्त विचार आचार है । बाबा कीनाराम का दर्शन करने मात्र से लोगो का कष्ट दूर होता है ।
           इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना,आनन्द सिंह हलचल,प्रिंस मिश्रा,जयप्रकाश सिंह बबलू,कुलदीप वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।

baba kinaram

मेले में भटके कई बच्चो को बलुआ पुलिस ने मिलाया
रामगढ़ मेला में अंतिम दिन कई बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गये । रामगढ़ के 3 वर्सीय टोनी पाण्डेय,अगस्तीपुर 3 वर्सीय चंदन ,नदेसर के 4 वर्सीय अर्पिता, तोरवा के 3 वर्सीय मोनिका को बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बच्चो को परिजनों से मिलाया ।

प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी फुंडे, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार,क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह व सभी पुलिस कर्मियों को धन्यबाद ज्ञापित किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*