जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 दिनों तक चलेगा बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह, आसपास के इलाके में रहेगी चहल पहल

बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्म स्थान पर  300 साल पुरानी परंपरा को निभाने के लिए एक बार फिर रविवार से आस्थावानों की भीड़ जुटने वाली है।
 

अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्मस्थान पर चहल-पहल

300 साल पुरानी परंपरा को निभाने की कोशिश

जानिए कौन-कौन से होंगे कार्यक्रम

 

बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्म स्थान पर  300 साल पुरानी परंपरा को निभाने के लिए एक बार फिर रविवार से आस्थावानों की भीड़ जुटने वाली है। इस दौरान कावड़िए किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे और महिलाएं सोहर गाएंगी। इसके अलावा दिनभर भजन कीर्तन और पूजा पाठ का दौर चलता रहेगा।

 इस जगह के आसपास के इलाके में लगने वाले मेले के लिए जगह-जगह दुकानें और झूले भी लग गए हैं। साथ ही साथ लोगों के घरेलू उपयोग की चीजों को खरीदने का मौका भी मिलेगा। साथ ही साथ खेल और मनोरंजन के भी तमाम आयोजन होंगे।

 रामगढ़ स्थित मठ के आसपास तीन दिवसीय समारोह के चलते अच्छी खासी चहल-पहल दिखाई देगी। कार्यक्रमों का ब्योरा देते हुए आयोजकों ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कावड़ियों का एक जत्था बलुआ स्थित पश्चिमवाहिनी गंगा  से गंगाजल लाकर किनेश्वर  महादेव का जलाभिषेक करेंगा। इसके बाद पूजन होगा और महिलाएं सोहर भी गाएंगी। इसके साथ ही साथ कलाकारों द्वारा रामायण का पाठ और भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा।

 baba kinaram 425th janmorsava

इसके बाद दोपहर 12:00 से लेकर सायंकाल 6:00 बजे तक तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके अलावा बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के सामने खेल मैदान में और नवरत्न वाटिका में झूले चरखी व बच्चों के मनोरंजन के साधन के अलावा तमाम तरह के खाने-पीने के सामानों की दुकानें भी सज गईं हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*