जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामगढ़ मठ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर DM-एसपी ने देखी तैयारियां

जिलाधिकारी ने मेले में लगे झूले और चरखों की गुणवत्ता जांचे बिना संचालन न करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को निर्देशित किया कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
 

22 अगस्त से तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे पहुंचे मठ

श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी और सिविल ड्रेस पुलिस तैनात

मेले में झूले और चरखों की होगी गुणवत्ता जांच

चंदौली जिले के विकास खंड चहनिया क्षेत्र स्थित रामगढ़ मठ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का गुरुवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 से 24 अगस्त तक तीन दिवसीय भव्य और शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके सफल संचालन हेतु प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

DM SP Chandauli

आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर में बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, प्राथमिक उपचार केंद्र और मेडिकल टीम की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं, ताकि आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित संपन्न हो सके।

DM SP Chandauli

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बताया कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला परिसर में कंट्रोल रूम और पार्किंग स्थल पर भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

DM SP Chandauli

बता दें कि जिलाधिकारी ने मेले में लगे झूले और चरखों की गुणवत्ता जांचे बिना संचालन न करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को निर्देशित किया कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही मेला परिसर में लगाए जा रहे विद्युत तारों की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई तार कटे या खुले रूप में न रहे। तालाब के किनारे बैरिकेटिंग करने और साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।

DM SP Chandauli

निरीक्षण में अधिकांश तैयारियां संतोषजनक पाई गईं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, एसडीएम कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, खंड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक सहित अन्य अधिकारी और मठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*