जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेडिकल कॉलेज के पहले बैच का डीएम ने किया स्वागत, ऐसे बच्चों के साथ बांटे अनुभव

वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में पहले सत्र की गतिविधियों के बारे में छात्रों को संबोधित किया और स्वास्थ्य सेवा के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।
 

मेडिकल कॉलेज के पहले सत्र का हुआ आगाज

ऐसी रही पहले दिन बच्चों की मेडिकल पढ़ाई की शुरुआत

100 एमबीबीएस के छात्रों को मिला है एडमिशन

चंदौली जनपद में बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में पहले सत्र का प्रवेश के ऊपरांत कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। कक्षा प्रारंभ होने से पहले जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में छात्रों का परिचय एवं उनका शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पहले बैच में नामांकन लेने वाले छात्रों में बेहद उत्साह देखने को मिला।

Baba Kinaram medical college

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य  चिकित्सा महाविद्यालय में प्रथम सत्र का शुभारंभ हो गया है और पहले दिन कक्षा प्रारंभ होने से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छात्रों का परिचय एवं उनको शैक्षणिक सत्र की जानकारी देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Baba Kinaram medical college

बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कालेज में देश के कई राज्यों से 100 छात्रों का नामांकन एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ है, जिसमें सभी छात्र उपस्थित होकर अपना परिचय बताते हुए अपने भावनाओं को रखा।
वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में पहले सत्र की गतिविधियों के बारे में छात्रों को संबोधित किया और स्वास्थ्य सेवा के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।

Baba Kinaram medical college

 इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि यह हमारे जनपद के लिए बेहद ही आत्मीय प्रसन्न करने वाला क्षण हैं, जो इस जनपद के लिए मेडिकल कॉलेज का आज शुभारंभ हो गया है। सभी 100 छात्र आज से शैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित हो गए हैं और मेडिकल की पढ़ाई चालू हो गई है।

Baba Kinaram medical college

वहीं इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बताया कि बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य मेडिकल महाविद्यालय में 100 सीटें थीं। सभी में नामांकन हो चुका है और सभी छात्र आ चुके हैं। उनकी आज से कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं, जो भी मेडिकल शिक्षा की गाइडलाइन में है, उसके अनुरूप उनको शिक्षा दी जाएगी। उनके रहने के लिए सुविधायुक्त हॉस्टल, मुहैया कराया गया है और कम खर्चे में अच्छी पढ़ाई अच्छी सुविधाओं के साथ  उनकी कक्षाएं प्रारंभ की गई है। उनको गाइड करने के लिए यहां पर्याप्त मात्रा में टीचर भी हैं और जिला चिकित्सालय में उनका प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि बीएचयू आईएमएस के डायरेक्टर डॉ एसएन शंकवार, डॉ नयनसी पारुल, डॉ गोपाल, डॉक्टर निधि गोयल, डॉक्टर केपी खंडारिया, डॉक्टर शैलेश, डॉ निखिल सिंहा, डॉ शोभित जैन, शैलेश अग्रवाल, डॉ मेघना राज बिहारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*