जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई

बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज में इस बार दूसरे दौर की काउंसलिंग से शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज में जो भी मानक मांगे गए थे,
 

चंदौली जिले के लोगों के लिए खुशखबरी

अब शुरू हो जाएगा मेडिकल कॉलेज

नीट 2024 की सेकंड काउंसलिंग में मेडिकल कॉलेज होगा शामिल

सारे मानक पूरे होने पर NOC का इंतजार
 

चंदौली जिले के बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज में इस बार दूसरे दौर की काउंसलिंग से शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज में जो भी मानक मांगे गए थे, उनको पूरा कर लिया है।  

चंदौली जनपद के बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के अन्य जनपदों में बने  नए 13 मेडिकल कॉलेजों शामिल करते हुए इस बार नीट की काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा, जिसके बाद से जिले में एमबीबीएस की 100 सीटों प्रवेश होने की संभावना बढ़ गयी है। बाबा कीनाराम स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज ने दौरे के बाद कई कमियों को चलते इस साल नीट में शामिल होने के योग्य नहीं माना था, लेकिन उसके बाद तेजी से सारे मानक पूरे करने व कमियां दूर करने की प्रक्रिया शुरू हुयी तो उसकी संभावना बढ़ गयी है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि  कॉलेज द्वारा सारे मानकों को पूर्ण कर लिया गया है और जांच टीम से केवल एननोसी ( ऑब्जेक्शन का प्रमाण पत्र) मिलने का इंतजार है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
 
इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट के माध्यम से ही प्रवेश होगा। यहां पर पहले साल 100 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

अब देखना है कि  बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज को एमसीआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र कब मिलता है और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया किस दिन से शुरू होती है।

 यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। केवल सोनभद्र जिले के मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया नहीं प्रारंभ हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*