जिले भर में मनायी जा रही है बकरीद, ईद-उल-अजहा पर मस्जिदों में हुयी नमाज

अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार
जामा मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के बाद बधाई का सिलसिला
घरों में तरह-तरह के पकवान हो रहे तैयार
चंदौली जिले में ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को पूरे अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिले में त्योहार की सभी तैयारियों के बीच सुबह जामा मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गयी। इसके बाद हैसियत के मुताबिक कुर्बानी की रस्म निभाई गयी। घरों में तरह-तरह के पकवान तैयार किए जा रहे हैं और लोगों के बीच बकरीद की मुबारकबाद का सिलसिला जारी है।

इसके पहले त्योहार की पूर्व संध्या पर बाजारों में सेंवई, खजूर और अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ देखने को मिली। अलीनगर, जीटी रोड और इस्लामपुर इलाकों में दुकानों पर रौनक रही। सेंवई, मसाले, खजूर और मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।

मुस्लिम समाज की ओर से नमाज के लिए समय तय कर दिया गया है। नगर के शाहकुटी ईदगाह में सुबह 06:30 बजे, जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद में सुबह 07:30 बजे, कसाब महाल की मीनारा मस्जिद में सुबह 07:00 बजे, शाहकुटी मस्जिद में 06:30 बजे, मुस्लिम महाल की गौसिया मस्जिद में सुबह 06:45 बजे, अलीनगर जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद में 07:30 बजे, अलीनगर गौसिया मस्जिद में 07:15 बजे, इस्लामपुर मदरसा में सुबह 07:00 बजे, इस्लामपुर की रजा मस्जिद में सुबह 06:45 बजे, इस्लामपुर की जामा मस्जिद में सुबह 07:15 बजे नमाज अदा की गयी।
नई बस्ती ताजोसरिया मस्जिद में 07:15 बजे, महमूदपुर मस्जिद में 07:00 बजे, नई बस्ती मस्जिद में 07:30 बजे, बज्मे गुलशने रजा मस्जिद सिकटिया रेलवे स्कूल में 07:30 बजे और लोको कॉलोनी मस्जिद में 07:00 बजे नमाज का समय निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही जिले के अन्य इलाकों में भी शांतिपूर्वक ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। सभी जगहों पर तय समय में मुस्लिम समाज की ओर से नमाज अदा की गयी और उसके बाद बधाई का सिलसिला जारी रहा।
प्रशासन और मस्जिद कमेटियों की ओर से नमाज के लिए साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*