जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस को ही गाड़ी से झोंककर फरार हो गए तस्कर, घटना को दबाने की भरपूर कोशिश

बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा पूरी रात तस्करों को खोजते रहे, लेकिन तस्कर पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए पशु और वाहन सहित जिले की सीमा से बाहर फरार हो गए हैं।
 

गाड़ी सहित पशु तस्कर फरार होने का मामला

बलुआ पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

मामला दबाने की पूरी कोशिश करते हैं सीओ साहब

सताता रहता है सर्किल छिन जाने का डर

एएसपी साहब जांच करके करेंगे कार्रवाई  

चंदौली जनपद के बलुआ थाना में एक सनसनी खेज कारनामा मामला प्रकाश में आया है। पशु तस्करों को पकड़ने के बाद मुकदमा दर्ज कर उस गाड़ी से पशुओं को पशुशाला में भेजे जाते समय पुलिसकर्मी को गाड़ी से धक्का देकर पशु तस्कर गाड़ी सहित फरार हो गया। हालांकि फरार पशु तस्करों को पकड़ने के लिए बीती रात आसपास के थानों को बैरिकेटिंग कर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन तस्कर सभी को चकमा देते हुए पशु एवं गाड़ी सहित फरार हो गया है।

 आपको बता दें कि चंदौली जिले के कई पुलिसकर्मियों की लापरवाही व हीलाहवाली वाली कार्यशैली से महकमे पर सवाल उठा करता है। लेकिन पुलिस के कई अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने पर पूरा जोर देते हैं। सीओ साहब लोगों को लगता है कि अगर घटना की जानकारी सही सही दे देंगे तो मेरी सर्किल छिन जाएगी और वे पैदल हो जाएंगे।

 सूत्रों के अनुसार चर्चा हो रही है कि बलुआ थानाध्यक्ष द्वारा बुधवार को दो पशु तस्करों को गाड़ी में जानवरों सहित पकड़ा गया था, जिसमें मुकदमा भी थाने पर दर्ज कर दिया गया और उन पशुओं को उसी गाड़ी से एक पुलिसकर्मी को बैठाकर पशुशाला तक छोड़ने के लिए भेजा जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी में केवल एक पुलिसकर्मी होने का फायदा उठाते हुए पशु तस्कर बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला पुलिया के समीप भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए पशु तस्कर पुलिसकर्मी को गाड़ी से धक्का देकर उतारते हुए मौके से फरार हो गए। जब पुलिसकर्मी द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई तो आसपास के थानों को बैरीकेटिंग लगाकर तस्कर को पकड़ने के लिए खानापूर्ति वाले निर्देश तो दिए गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही हैं।

कहा जा रहा है कि बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा पूरी रात तस्करों को खोजते रहे, लेकिन तस्कर पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए पशु और वाहन सहित जिले की सीमा से बाहर फरार हो गए हैं।

इस घटना को पुलिस महकमा भी पूरी तरह से दबाने में जुटा हुआ था। सकलडीहा सीओ रघुराज से बात की गई तो उन्होंने बहाना बनाते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक को कई बार फोन करने पर उनका फोन नहीं उठा। वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया है कि मामला अपर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है। इसकी जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। वो जल्द ही इस पर रिपोर्ट देंगे। जांच के बाद जो भी सच्चाई प्रकाश में आएगी, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*