जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

401 बकाएदारों से होनी है कर्ज की रिकवरी, पैसा जमा करना अंतिम विकल्प, नहीं हो पक्की है कुर्की

चंदौली जिले में आयुक्त एवं निबंध सहकारिता लखनऊ के निर्देश पर विभाग की ओर से 401 बकायदारों से ऋण वसूली के लिए अधिनियम 1965 की धारा के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई है।
 

चंदौली जिले में 401 बकायदारों से होनी है वसूली

ऋण वसूली के लिए कुर्की तक की तैयारी

फालतू की नेतागिरी छोड़ किश्तों में पैसा जमा करने की अपील
 

चंदौली जिले में आयुक्त एवं निबंध सहकारिता लखनऊ के निर्देश पर विभाग की ओर से 401 बकायदारों से ऋण वसूली के लिए अधिनियम 1965 की धारा के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई है। इसके बाद इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। बैंक प्रबंधन ने किसानों से पैसा जमा करने की अपील की है ताकि दूसरे किसानों को लोन दिया जा सके।


बताते चलें कि आयुक्त एवं निबंध सहकारिता लखनऊ के निर्देशानुसार विभाग की ओर से 401 बकाएदारों से ऋण वसूली के लिए अधिनियम 1965 की धारा की कार्रवाई की गई है। इसमें कुछ बकाएदारों को नीलामी की नोटिस भी दी गई है। लेकिन इसके बाद भी बकाएदेदार बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। इससे बैंक से ऋण लेने के इच्छुक कृषकों को समय पर ऋण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। 


उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने कृषकों से अपील किया है कि वह किसी राजनैतिक बहकावे में नहीं आए, बल्कि बकाया धनराशि का 50 प्रतिशत नोटिस प्राप्ति के बाद व शेष धनराशि थान की फसल कटने के बाद जमा करके अपना लोन खाता बंद करा लें, यही अंतिम व सही विकल्प है। इससे बैंक का बोझ भी घट जाएगा। साथ ही बैंक के इच्छुक लाभार्थियों पुनः लोन देने में सक्षम हो जाएगा।


वहीं लोगों से किसी राजनीतिक बहकावे में न आने की अपील की है। बैंक का पैसा देना होगा, नहीं तो सबके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी होगी। 


आपको याद होगा कि सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किसानों की कुर्की की नोटिस मिलने के बाद कार्यालय पर जाकर सभी किसानों का कर्जा माफ करने की अपील की थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*